
केशलपुर में भू-धंसान, प्रभावितों मे दहशत, प्रभावितों से मिले सांसद चंद्रप्रकाश, पुनर्वास का दिया आश्वासन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत केशलपुर में शुक्रवार अहले सुबह भू धंसान की घटना से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। लोगों ने घरों में दरारें पड़ ग ई और एक बड़े भू भाग में गोफ बन गया। सूचना पाकर रामकनाली पुलिस तथा बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी प्रभावित मोहल्ला पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मोहल्ले की स्थिति देख सांसद ने बीसीसीएल के अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रभावितों के पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। पुनर्वास नहीं होने तक आउटसोर्सिंग पैच में खनन कार्य बंद रखने को कहा।
सांसद ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि मुंडा बस्ती के साथ-साथ कुम्हारपट्टी के लोगों की जान भी खतरे में है।