
दिव्यांग बच्ची को मिला कान की मशीन
डीजे न्यूज, धनबाद:
तोपचांची प्रखण्ड के खरियो बस्ती निवासी धर्मेंद्र गोस्वामी ने अपने 13 वर्षीय दिव्यांग बच्ची सौम्या कुमारी के लिए कान की मशीन की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ट्विटर एक्स पर की थी। इस मामले में मुख्यमंत्री ने धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन को अविलंब संज्ञान में लेने का निर्देश दिया था। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को बच्ची को अविलंब कान की मशीन उपलब्ध कराने के लिए कहा। इसके बाद सौम्या को उनके घर जा कर कान की मशीन उपलब्ध करा दी गई। इसके अलावा उपायुक्त ने बच्ची को शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रखंड के रिसोर्स टीचर को घर जाकर शिक्षा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया।
इस मामले में सौम्या के माता पिता ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि ट्वीट करने के कुछ घण्टे के अंदर ही इस मामले में संज्ञान लिया गया जो कि सराहनीय है। साथ हीं उन्होंने बताया कि बच्ची को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ भी झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने उपायुक्त को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला की टीम ने 2 घण्टे के अंदर हमारी मांगों को पूरा की यह प्रसंशनीय है।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, एसएमपीओ विनीता कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, सीडीपीओ तथा महिला पर्यवेक्षिका मौजूद रही।