राशन नहीं मिलने से भड़केपत्थलघटिया के ग्रामीणों ने पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा तीन दिन में राशन नही मिला तो धरने की चेतावनी

Advertisements

राशन नहीं मिलने से भड़केपत्थलघटिया के ग्रामीणों ने पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा
तीन दिन में राशन नही मिला तो धरने की चेतावनी
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्रखंड मुख्यालय चिरकी स्थित पत्थलघटिया जन वितरण प्रणाली दुकान से दो माह से राशन नहीं मिलने के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों कार्डधारी प्रखंड कार्यालय पहुंच गए। राशन से वंचित लोगों ने जमकर हंगामा किया और जल्द से जल्द राशन वितरण की मांग की।
जानकारी के अनुसार, पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी पंचायत अंतर्गत पत्थलघटिया में बजरंगबली स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान से जून और जुलाई महीने का राशन अब तक नहीं दिया गया है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण मांझीडीह सहित आसपास के कई गांवों के सैकड़ों कार्डधारी राशन से वंचित हैं।
राशन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को राशन दुकान में भी विरोध जताया था, लेकिन जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शुक्रवार को सभी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर आवाज बुलंद की। पहले खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताई, इसके बाद बीडीओ कार्यालय जाकर अधिकारियों से तत्काल राशन वितरण की मांग की।
प्रदर्शनकारी कार्डधारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि जल्द राशन नहीं मिला तो वे अपने बच्चों समेत प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। लोगों के आक्रोश और परेशानी को देखते हुए संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दो से तीन दिनों के भीतर सभी कार्डधारियों को राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर तय समय में राशन नहीं मिला तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top