Advertisements

पुरानी योजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करें : बीडीओ
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीडीओ की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लंबित आवास कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी पंचायत सचिवों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में बीडीओ के अलावा संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।