सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता : रामनिवास यादव

Advertisements

सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता : रामनिवास यादव

मरीजों के प्रति संवेदनशील और मानवीय व्यवहार अपनाएं, इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त 

कुसुमाकुरा में नियमित स्वास्थ्य शिविर, डायरिया प्रभावित मरीजों का समुचित इलाज

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सुलभ बनाने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीणों को आसानी से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर बल देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक उपचार केंद्रों और हेल्थ सब सेंटरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए हैं।

उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील और मानवीय व्यवहार अपनाने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही आमजनों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने और प्रचार-प्रसार तेज करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। डुमरी प्रखंड अंतर्गत कुसुमाकुरा गांव में डायरिया के मामले सामने आने पर जिला प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई की। उपायुक्त ने बताया कि मीडिया और सोशल मीडिया (एक्स) से प्राप्त जानकारी के बाद सिविल सर्जन और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तुरंत मौके पर भेजा गया और सभी संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुसुमाकुरा गांव में अब नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है, जहां ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

उपायुक्त ने सभी प्रखंडों को निर्देशित किया है कि इसी तरह से अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच करें और जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top