Advertisements

परसबनिया के पंचायत समिति सदस्य ने पद से दिया इस्तीफ़ा
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
परसबनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो ने सरकारी विभागों के कार्यकलापों से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में धनबाद के जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि पंचायत समिति की मासिक बैठक 3 महीने से नहीं हुई है, जिससे सदस्य अपने पंचायत की जन समस्याओं को बैठक में नहीं रख पा रहे थे। परिणामस्वरुप समस्याओं का समाधान भी समय पर नहीं हो रहा था। उन्होंने अपने पंचायत की समस्याओं के समाधान के लिए आगे लगातार लड़ाइयां लड़ने की बातें कही।