शिक्षकों को ग्रेड फोर में प्रोन्नति में विलंब पर भड़का अजाप्टा, पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, 19 जुलाई को धरना-प्रदर्शन का ऐलान

Advertisements

शिक्षकों को ग्रेड फोर में प्रोन्नति में विलंब पर भड़का अजाप्टा, पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, 19 जुलाई को धरना-प्रदर्शन का ऐलान
डीजे न्यूज, पलामू : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अजाप्टा), पलामू जिला इकाई के शीर्ष पदाधिकारियों ने बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक, पलामू से मुलाकात कर ग्रेड फोर पदोन्नति प्रक्रिया में हो रहे अनावश्यक विलंब पर गहरी नाराजगी जताई। संघीय प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर समय रहते प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो आगामी 19 जुलाई को कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और उसी दिन दूसरे चरण के आंदोलन की घोषणा भी की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे ने किया। उनके साथ महासचिव अमरेश कुमार सिंह, संगठन सचिव  राजीव रंजन पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद, वरिष्ठ संयुक्त सचिव विनय कुमार मांझी, उपाध्यक्ष राम स्वरूप, नागेंद्र प्रसाद, क्यास ठाकुर सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे।
संघ के नेताओं ने जिला शिक्षा अधीक्षक को अवगत कराया कि ग्रेड फोर की वरीयता सूची प्रारंभिक शिक्षा स्थापना समिति से अनुमोदित होने के बाद भी रोस्टर क्लियरेंस की फाइलें एक माह से विभागीय कछुआ चाल से दबकर पड़ी हुई हैं। प्रतिमाह बड़ी संख्या में अर्हताधारी शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसके बावजूद विभाग की निष्क्रियता चिंता का विषय है।
संघ पदाधिकारियों ने कहा कि यह व्यवहार योग्य शिक्षकों के भविष्य के साथ अन्याय है। अगर विभाग इसी तरह उदासीन बना रहा, तो शिक्षक समुदाय को सड़कों पर उतरने के लिए विवश होना पड़ेगा।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने संघ प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह मामले में आवश्यक पहल करेंगे और प्रयास करेंगे कि प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण हो।
अजाप्टा ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षक समुदाय अपने अधिकारों के लिए एकजुट है और आवश्यकता पड़ी तो चरणबद्ध आंदोलन कर दबाव बनाएगा। बैठक के दौरान मौजूद शिक्षकों ने आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top