
निलंबित कोलकर्मियों के पक्ष में उतरी महिलाएं, वेस्ट मोदीडीह कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बीते दिनों अंगारपथरा के कांटापहाड़ी स्थित बीसीसीएल के बिजली सब स्टेशन में विद्युत अभियंता के साथ हुई मारपीट के मामले में कंपनी ने तीन कोलकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की है। कार्रवाई वापस लेने एवं बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग को लेकर गुरूवार को वेस्ट मोदीडीह के विभिन्न कालोनी के महिलाओं ने कोलियरी कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गये। नेतृत्वकर्ता भाजपा नेत्री गीता सिंह ने कहा कि वेस्ट मोदीडीह कोलियरी व परियोजना में प्रबंधन मनमानी कर रहा है। लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। करीब ढाई घंटे के बाद कतरास महाप्रबंधक से दूरभाष पर आंदोलनकारियों की वार्ता हुई, जिसमें समस्या का समाधान करने की बात कही गई। आंदोलन में सरिता देवी, मीना देवी, कविता सिंह, शकुंतला देवी, राधा देवी, विन्दा देवी, सरोजनी देवी, ममता देवी, माला देवी, रीता देवी, बसंती देवी आदि शामिल थी।