Advertisements

सेल टासरा के निर्माण कार्य का विरोध
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
आसनबनी मौजा में सेल टासरा द्वारा निर्माण कार्य का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए गुरुवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में काफी संख्या में पुलिस बाल कार्य स्थल पर पहुंचे। प्रशासनिक व पुलिस टीम को देख ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस प्रशासन का विरोध करने लगे। इस दौरान ग्रामीण हरवे हथियार से लैस थे।
मौके पर दंडाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी के साथ-साथ बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह भी मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक विरोध जारी है।