Advertisements

बलियापुर थाना में शांति समिति की बैठक
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
मोहर्रम के मद्देनजर बुधवार की शाम बलियापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह एवं प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी की मौजूदगी में हुई। बैठक में मोहर्रम का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान विभिन्न गांव से मोहर्रम का जुलूस अपने निर्धारित रूट से आने जाने पर सहमति बनी। वहीं डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर भी सहमति बनी। किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की जरूरत बताया। बैठक में थाना प्रभारी आशीष भारती, घनश्याम ग्रोवर, बेंगू ठाकुर, अनवर अली खान, मुस्ताक आलम, सीमा देवी, विजय रजक, मुखिया गणेश महतो, संजय गोराय, विजय गोराय, कुलदीप अग्रवाल, शैलेंन मंडल आदि थे।