सांसद ढुलू महतो के प्रयास से धनबाद को बड़ी सौगात, विशेष ट्रेन को मिली विस्तारित मंजूरी

Advertisements

सांसद ढुलू महतो के प्रयास से धनबाद को बड़ी सौगात, विशेष ट्रेन को मिली विस्तारित मंजूरी
डीजे न्यूज, धनबाद:
धनबाद लोकसभा क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जा रही डिमांड पर आधारित विशेष ट्रेन 09039/09040 उधना–धनबाद–उधना स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को अब 26 सितंबर 2025 (उधना से) और 28 सितंबर 2025 (धनबाद से) तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है। यह महत्वपूर्ण निर्णय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश एवं धनबाद के सांसद ढुलू महतो के लगातार प्रयासों का प्रतिफल है।
इस विशेष ट्रेन को पहले केवल ग्रीष्मकालीन विशेष (समर स्पेशल) के रूप में सीमित अवधि तक चलाने की योजना थी परंतु धनबाद से मुंबई – गुजरात की ओर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ और स्थानीय मांग को देखते हुए सांसद ढुलू ने रेलवे बोर्ड से इस रूट पर स्थायी सुविधा बनाए रखने की अपील की थी। इसके परिणामस्वरूप रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की अवधि को विस्तारित करने की मंजूरी दी है।
अब यह ट्रेन हर शुक्रवार को उधना से चलकर रविवार को धनबाद पहुंचेगी जबकि वापसी में रविवार को धनबाद से रवाना होकर मंगलवार को उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड के कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी जिसमें जबलपुर, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमो जैसे स्टेशन शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का रूट पहले की तुलना में गया की जगह अब सीधे धनबाद तक बढ़ा दिया गया है जिससे धनबाद लोकसभा क्षेत्र के हज़ारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
लक्ष्य है कि यह ट्रेन भविष्य में नियमित सेवा के रूप में स्थायी रूप से चले : ढुलू महतो
सांसद ढुलू महतो ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि धनबाद की जनता की आवाज़ को हमने संसद और रेल मंत्रालय तक पहुँचाया और उसी का परिणाम है कि आज यह सुविधा विस्तार पा रही है। मेरा लक्ष्य है कि यह ट्रेन भविष्य में नियमित सेवा के रूप में स्थायी रूप से चले।
धनबाद जैसे औद्योगिक और श्रमिक प्रधान क्षेत्र में जहाँ बड़ी संख्या में लोग रोज़गार और व्यवसाय के लिए मुंबई, सूरत और गुजरात जैसे शहरों की यात्रा करते हैं उनके लिए यह निर्णय न केवल एक राहत है, बल्कि एक सकारात्मक संकेत है कि क्षेत्रीय आवश्यकताओं को केंद्र सरकार प्राथमिकता दे रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top