पंचायत प्लस टू उच्च विद्यालय खुखरा बरियारपुर में लिपिक और चपरासी शराब पीकर आते हैं स्कूल

Advertisements

पंचायत प्लस टू उच्च विद्यालय खुखरा बरियारपुर में लिपिक और चपरासी शराब पीकर आते हैं स्कूल
विद्यालय प्रबंधन एवं ग्रामीण अभिभावक हैं परेशान
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पंचायत प्लस टू उच्च विद्यालय खुखरा बरियारपुर में कार्यरत लिपिक राजेंद्र कुमार हाजरा और चपरासी चंद्रशेखर मुर्मू की मनमानी और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से विद्यालय प्रबंधन एवं ग्रामीण अभिभावक काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने दोनों पर शराब पीकर विद्यालय आने, कामकाज छोड़ स्कूल में ही सो जाने और स्कूली बच्चों से पैसे की उगाही जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, दोनों कर्मियों का यह आचरण लंबे समय से जारी है। एक वर्ष पूर्व भी लिपिक हाजरा पर शिकायतों के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई थी, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से निलंबन के बाद पुनः इसी विद्यालय में उनकी पदस्थापना कर दी गई। इससे उनका मनोबल और बढ़ गया है तथा अब वे किसी की बात नहीं मानते।
बुधवार को विद्यालय निरीक्षण के क्रम में स्कूल अध्यक्ष सोमनाथ पांडे, गणेश मिस्त्री और करण कुमार सहित कई अभिभावक जब विद्यालय पहुंचे, तो लिपिक हाजरा एक कक्ष में जमीन पर सोते पाए गए। वहीं चपरासी मुर्मू गेट पर बैठा मिला। ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विद्यालय अध्यक्ष सोमनाथ पांडे ने बताया कि दोनों कर्मचारी शराब के नशे में विद्यालय आते हैं और कोई डर या अनुशासन का पालन नहीं करते। इससे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उच्चाधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के कारण इस क्षेत्र का शैक्षणिक विकास अवरुद्ध हो गया है।
विद्यालय के प्रधान शिक्षक ए. अली ने भी लिपिक और चपरासी की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विद्यालय का डी.डी.ओ. स्कूल होने के कारण तमाम लिपिकीय कार्यों की जिम्मेदारी होती है, लेकिन ये दोनों कर्मचारी अपने कर्तव्यों से विमुख रहते हैं और स्कूल में सिर्फ अव्यवस्था फैलाते हैं।
ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने दोनों कर्मियों को विद्यालय से हटाने की मांग की है और कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन करेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top