
कोलियरी बंदी के विरोध में असंगठित मजदूरों ने शुरू किया बेमियादी धरना
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
जीतपुर कोलियरी को बंद करने के विरोध में
राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के बैनर तले असंगठित मजदूर बुधवार को बेमियादी धरना पर बैठ ग ए।
संघ के शाखा सचिव रंजीत यादव ऊर्फ गुड़ु ने कहा कि इस मुद्दे पर संघ के साथ श्रम आयुक्त की वार्ता 7 जुलाई को निर्धारित थी। इसके बावजूद सेल प्रबंधन ने कोलियरी में ताला बंद कर दिया। बंद होने से मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अभी तक असंगठित मजदूरों के पीएफ का हिसाब भी कंपनी द्वारा नहीं किया गया है।
धरना देने वाले में रंजीत के अलावा शिवकुमार तिवारी, होपे नेपाली, रीना पासवान, सुनीता पासवान, माया देवी, संजय थापा, तारकेश्वर तिवारी, राजा अंसारी आदि शामिल हैं।
इधर सेल कर्मियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन किया तथा डीजीएमएस के खिलाफ नारेबाजी किया।