रूट चार्ट के अनुसार ही जुलूस निकालने का निर्देश

Advertisements

रूट चार्ट के अनुसार ही जुलूस निकालने का निर्देश
डीजे न्यूज, कतरास,
मुहर्रम के मद्देनजर बुधवार को कतरास थाना क्षेत्र के भंडारीदाह समुदायिक भवन में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने की। बैठक में त्योहार के दौरान सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। ताजिया की ऊँचाई, मार्ग निर्धारण और समय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जुलूस के समय विद्युत आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय भी लिया गया। थाना प्रभारी ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह से बचें और प्रशासन को सहयोग करें। अखाड़ा दल के सदस्यों ने भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पुलिस की तैनाती, लाइट की व्यवस्था,  साफ सफाई कराने की मांग रखी। थाना प्रभारी ने लाइसेंसी अखाड़ा दल को रूट चार्ट के अनुसार ही अखाड़ा निकालने का निर्देश दिया। बैठक मे हरि प्रसाद अग्रवाल, राजेश स्वर्णकार, चुन्ना यादव, मो निशार खान, श्यामाकान्त गुप्ता, प्रिंस शर्मा, मो मंजर आलम, इम्तियाज खान, जितेश रजवार, दिलीप दसौंधी, मुकेश भट्ट, शौकत खान, कमलेश सिंह, महेश पासवान, रामबचन पासवान, सूरज देव मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top