रैयत की जमीन पर बीसीसीएल जबरन कर रहा खनन, जनता दरबार में उठा मामला
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।
जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, बकाए वेतन, जमीन बंदोबस्ती की मांग, राशन कार्ड, मुआवजा, अवैध खनन, जलापूर्ति, लोन माफी, पारिवारिक विवाद, सड़क निर्माण, साइबर क्राइम से संबंधित आवेदन आए।
जनता दरबार में धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 19 से आए इमरान अहमद ने जलापूर्ति से संबंधित शिकायत उपायुक्त से की। उन्होंने बताया कि वार्ड 19 के गद्दी मुहल्ले में पिछले तीन वर्षों से जलापूर्ति नहीं हो रही है। करीब 4 वर्ष पहले मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन टेस्टिंग के बाद उससे जलापूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने बताया की सभी मोहल्ले वासियों ने पानी का कनेक्शन लिया हुआ है और नियमित रूप से अपने पानी कनेक्शन के चार्ज का प्रति माह के हिसाब से भुगतान भी कर रहे हैं। लेकिन उनके घर में लगे नल से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। उपायुक्त ने इस मामले को नगर आयुक्त को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।
इस दौरान बरोड़ा थाना क्षेत्र से आए गोविंद यादव ने बीसीसीएल बरोरा एरिया-1 के महाप्रबंधक पर जबरन उत्खनन की शिकायत लेकर उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी 2.5 एकड़ जमीन पर बीसीसीएल जबरन उत्खनन कार्य कर रहा है। उत्खनन कार्य रोकने पर महाप्रबंधक और सीआईएसएफ बल मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। साथ ही महाप्रबंधक द्वारा झूठे मुकदमे और डैमेज सूट में फंसाने की धमकी दी जाती है। उपायुक्त ने इस मामले को बाघमारा अंचलाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।
जनता दरबार में बलियापुर प्रखंड के करमाटांड़ से आए बनमाली कुंभकार ने कृषि लोन माफी के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया से खेती के लिए 41000 लोन लिया था। फसल खराब हो जाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी। अब वह लोन की राशि चुकाने में समर्थ नही है। उपायुक्त ने इस मामले को एलडीएम धनबाद को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया।