Advertisements

हनुमान मंदिर से टकराई हाइवा, क्षतिग्रस्त
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
मंगलवार देर रात हाइवा ने मुराईडीह चेकपोस्ट के समीप स्थित हनुमान मंदिर को टक्कर मार दी। घटना में मंदिर छतिग्रस्त हो गया है। चालक हाइवा में मुराईडीह कोलियरी से कोयला लेकर एमपीएल जा रहा था। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर हाइवा मंदिर मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए और घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया व पुलिस प्रशासन को दी। बुधवार को हाइवा मालिक मौके पर पहुंचे और निजी मद से मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा कराने का भरोसा दिया।
मौके पर डुमरा उत्तर पंचायत के मुखिया बिनोद कुमार, बेहराकुदर पंचायत के मुखिया जालिम रजक , अनिल सिंह, कन्हाई सिंह आदि थे।