
40 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण
डीजृ न्यूज, धनबाद: सदर अस्पताल में गुरुवार को परिवार नियोजन मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इसमें महिला बंध्याकरण, अंतरा इंजेक्शन सहित सभी प्रकार की परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान की गईं।
कैंप में अर्बन सहिया के सहयोग से लाभार्थियों को लाया गया। जिसमें 40 महिलाओं का सफलतापूर्वक बंध्याकरण किया गया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, नोडल पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ विकास राणा, डॉ.संजीव कुमार, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. श्री निवास राव, एमओआईसी डॉ. अनीता चौधरी, अस्पताल प्रबंधक तबस्सुम नाज़, अर्बन कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर गौतम सिंह, परिवार नियोजन काउंसलर प्रीति कुमारी, रणधीर कुमार, ताजुद्दीन अंसारी, हीरा लाल रजक, अभिजीत कुमार सिन्हा, मुक्ति रंजन दास, मनीष कुमार, पूजा रानी मंडल, रीता कुमारी, नमलेन बेडिंग, पी.एस.आई. इंडिया के जिला प्रबंधक प्रेम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद थे।