
15 वीं वित्त की राशि नहीं मिलने से पंचायत प्रतिनिधि नाराज, जिप अध्यक्ष ने कहा जिला से लेकर राज्य स्तर पर करेंगे आंदोलन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने की।
त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में 15वीं वित्त आयोग योजना वर्ष 2023-24 की राशि नहीं दिए जाने से नाराजगी व्यक्त की ग ई। मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि इसके विरुद्ध जिला मुख्यालय से लेकर राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पंचायत प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में भी धरना प्रदर्शन आयोजित करने को बाध्य होंगे। बैठक में जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, उषा महतो, मुखिया गणेश महतो, विजय गोराय, हीरालाल मोदक, राजाराम रजक, विजय रजक, दिनेश सरखेल समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।