Advertisements

रघुनाथपुर पैक्स में चलाया गया सदस्यता अभियान
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को रघुनाथपुर पैक्स में सदस्यता अभियान के तहत शिविर काआयोजन किया गया। इस दौरान रघुनाथपुर, बड़ादाहा समेत अगल-बगल के गांव के पांच किसानों को सदस्यता दिलाई ग ई। पैक्स प्रबंधक सुबल चंद्र महतो ने बताया कि रघुनाथपुर पैक्स की सदस्य संख्या फिलहाल 255 थी जो बढ़कर 260 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत गांव में जाकर सदस्यता बढ़ाई जाएगी।