समायोजन में पारदर्शिता लाएं और समय सीमा का करें पालन : रामनिवास यादव

Advertisements

समायोजन में पारदर्शिता लाएं और समय सीमा का करें पालन : रामनिवास यादव
डीसी विपत्रों के समायोजन की उपायुक्त ने की समीक्षा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीसी विपत्रों (डिटेल्ड कंटिन्जेंसी बिल) के समायोजन को लेकर एक अहम बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा पूर्व में निकाले गए एसी बिलों (एडवांस कंटिन्जेंसी बिल) के समायोजन की स्थिति की समीक्षा की और लंबित मामलों के निपटारे को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन विभागों ने एसी बिल की निकासी की है, वे यह सुनिश्चित करें कि संबंधित डीसी विपत्र लंबित न हो। यदि किसी कार्यालय ने एसी विपत्र की राशि निकाली है और उसका समायोजन डीसी विपत्र के माध्यम से नहीं किया गया है, तो ऐसे सभी कार्यालयों को शीघ्रता से समायोजन करना होगा।
उन्होंने कहा कि डीसी बिलों के समायोजन की प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए और तय समय-सीमा के भीतर इसे पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों में लंबित मामलों की सूची तैयार करें और उसका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।
इस समीक्षा बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण विकास विभाग), कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल), कार्यपालक अभियंता (लघु सिंचाई विभाग), जिला अभियंता (जिला परिषद) समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top