धरगुल्ली में सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख की लूट, मारपीट कर अपराधी फरार

Advertisements

धरगुल्ली में सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख की लूट, मारपीट कर अपराधी फरार
बगोदर थाना क्षेत्र में फिर सक्रिय हुए लुटेरे, पुलिस कर रही जांच

डीजे न्यूज, बगोदर :
बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरगुल्ली गांव में मंगलवार की शाम एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। धरगुल्ली पंचायत सचिवालय में कार्यरत सीएसपी संचालक संतोष कुमार से अटका स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से रुपये निकालने के बाद लौटते वक्त अज्ञात अपराधियों ने साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। घटना मुंडरो-धरगुल्ली ग्रामीण सड़क पर करीब साढ़े छह बजे के आसपास हुई।

जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार बाइक से अकेले गांव लौट रहे थे तभी दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। हथियार का भय दिखाकर उनके साथ मारपीट की गई, जिससे वे घायल हो गए। अपराधियों ने उनकी मोबाइल फोन और बाइक की चाभी भी छीन ली। लूट के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों ने घायल सीएसपी संचालक को उठाकर गांव पहुंचाया, जहां उनके घर पर शुभचिंतकों की भीड़ लग गई। मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश यादव ने बताया कि अपराधियों की संख्या दो थी और वे हथियार से लैस थे।

थाना प्रभारी ने घायल संतोष कुमार से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि सीएसपी संचालक ने बड़ी राशि लेकर निकलने से पूर्व पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। जबकि सभी सीएसपी संचालकों को पहले से निर्देशित किया गया है कि अधिक नकदी ले जाते समय पुलिस को सूचित करें ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके।

बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र में सीएसपी संचालकों के साथ लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top