बिरनी में राशन घोटाले के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया घेराव

Advertisements

बिरनी में राशन घोटाले के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया घेराव

डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) :
सरकार और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा निर्धारित समयसीमा और आदेशों के बावजूद बिरनी प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश कार्डधारियों को केवल जून माह का राशन मिलने और बाकी दो माह (जुलाई-अगस्त) का राशन हड़पने के आरोप को लेकर मंगलवार को भाकपा माले ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव और जोरदार प्रदर्शन किया।

घेराव कार्यक्रम की शुरुआत पलौंजिया हाट मैदान से विशाल जुलूस के रूप में हुई, जिसमें हजारों की संख्या में कार्डधारी, भाकपा माले कार्यकर्ता, समर्थक और आम ग्रामीण शामिल थे। प्रदर्शनकारी ‘राशन घोटाला बंद करो’, ‘प्रभारी एमओ हटाओ’, ‘बिना राशन डीलरी खत्म करो’ जैसे नारों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे और मुख्य गेट को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे कार्यालय का अंदर-बाहर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

राशन में बड़ा घोटाले का आरोप

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रभारी एमओ की मिलीभगत से डीलरों ने कार्डधारियों से अतिरिक्त अंगूठा लेकर राशन की डिलीवरी मशीन में दिखा दी, जबकि हकीकत में राशन नहीं दिया गया। विभाग की ओर से तीन माह का राशन भेजे जाने के निर्देश के बावजूद सिर्फ जून माह का राशन ही वितरित किया गया।

भाकपा माले ने इसे राशन घोटाले का मामला करार देते हुए उपायुक्त से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बकाया जुलाई-अगस्त माह का राशन एक साथ नहीं दिया गया, तो पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सिर्फ राशन ही नहीं, बल्कि अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज, जाति, आवासीय, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में भी अनावश्यक देरी की जा रही है। इसके खिलाफ भी जनता में आक्रोश है।

बीडीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

प्रदर्शन के अंत में भाकपा माले प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ फणीश्वर रजवार और प्रभारी एमओ को मांग पत्र सौंपा। बीडीओ ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के लिए उपायुक्त को रिपोर्ट भेजने का भरोसा दिया।

कार्यक्रम का नेतृत्व और उपस्थिति:

प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव सह उपप्रमुख शेखर शरण दास ने किया, जबकि सभा को राज्य कमेटी सदस्य सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, मुस्तकीम अंसारी, रीना गुप्ता, सविता देवी, रूबी देवी, रामविलास पासवान, अश्रेष तुरी, सरिता देवी, कैलाश यादव, संतोष दास, विजय दास, राजेश विश्वकर्मा, सूर्यदेव तुरी, इजरायल अंसारी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।

शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित इस आंदोलन के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली और डीलरों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना है कि इस पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top