
शांति और भाइचारे के साथ मनाएं मोहर्रम : डीएसपी
पूर्वी टुंडी में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पूर्वी टुंडी थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने की, जबकि प्रमुख रूप से डीएसपी डीएन बंका उपस्थित रहे।
डीएसपी बंका ने इस मौके पर सभी समुदायों से अपील की कि वे मोहर्रम पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अखाड़ा दल अपने सदस्यों की पहचान के लिए विशेष पगड़ी या बैज की व्यवस्था करें, जिससे भीड़ में उनकी पहचान आसानी से हो सके। अखाड़ा दलों के मिलन बिंदुओं, जहां अधिक भीड़ एकत्रित होती है, वहां संभव हो तो ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की जाए। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक पोस्ट साझा करने से बचने की अपील की और कहा कि मोहर्रम का ताजिया या निशान निर्धारित ऊंचाई से अधिक न ले जाया जाए तथा जुलूस केवल निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएं। बैठक में पुलिस निरीक्षक साज़िद हुसैन, थानेदार रवि कुमार, मुखिया खमा मोदक, गिरीलाल किस्कू, ऐनुल अंसारी, अजीत मिश्रा, दिनेश रजक, बिपिन दां, संतलाल बाबा, काजल कुमार, रफीक अंसारी, मुबारक अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।