संगठन की मजबूती के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का समाधान भी होगा : बाबूलाल

Advertisements

संगठन की मजबूती के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का समाधान भी होगा : बाबूलाल
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत बरनवाल के कार्यालय का नेता प्रतिपक्ष ने किया उद्घाटन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत बरनवाल के अरगाघाट रोड स्थित आवास पर नवनिर्मित आवासीय कार्यालय का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया। उद्घाटन समारोह दोपहर 12 बजे आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, “ओबीसी मोर्चा के इस कार्यालय से न केवल संगठन को मजबूती मिलेगी, बल्कि आम जनता की समस्याओं का समाधान भी बेहतर तरीके से संभव होगा।” उन्होंने रंजीत बरनवाल की पहल की सराहना करते हुए संगठन के कार्यों में सक्रियता की उम्मीद जताई।
रंजीत बरनवाल ने कहा कि, “कार्यालय की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब पार्टी से जुड़े कार्यों का निपटारा व्यवस्थित रूप से यहीं से किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, विनय सिंह, संदीप दंगाई, चुन्नूकांत, नवीन सिन्हा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रो. विनीता कुमारी, उषा कुमारी, पिंकी कुमारी, संजीत सिंह पप्पू, नवनीत सिंह, उमाशंकर चरण पहाड़ी, मनोज शंघाई, बरनवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष लखनलाल बरनवाल, सुरेश गुप्ता, अमित आर्य, समीर दीप, सुबोध बरनवाल, संजीव कुमार, रितेश सिंह, प्रकाश दास, राजेश साहू, मणिकांत भारती, नवल सुरेश मंडल, किशोर बरनवाल, संजय कुमार, प्रवीण कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता और गणमान्यजन उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top