बिजली कैम्प लूटपाट में दो और गिरफ्तार, हथियार बरामद
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
बिजली कैंप लूटपाट में पुलिस ने दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में पचंबा के शांतिनगर निवासी पिंकू पांडेय उर्फ पंकज पांडेय ओर जमुआ के डोनवाघाट चुंगलो निवासी संजय कुमार राय शामिल है। दोनों के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, 11 जिंदा गोली ओर एक मोबाइल बरामद किया गया है। यह जानकारी एसपी अमित रेणु ने दी है।
विदित हो कि 10 मार्च को बिजली विभाग ने ताराटांड़ के फुलची पंचायत भवन में राजस्व वसूली का कार्यक्रम रखा था। अज्ञात अपराधियों ने यहां हथियार के बल पर करीब 63110 रुपये लूट लिए थे। इसके बाद एसपी अमित रेणू के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई थी। 14 मार्च को इस कांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसी कांड में फरार चल रहे पंकज पांडेय ओर संजय को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बेंगाबाद अंचल के इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मौजूद थे।