रामकृष्ण विवेकानंद उच्च विद्यालय बगोदर में मेधावी छात्रों का सम्मान, जिला टॉपर्स को मिला पुरस्कार

Advertisements

रामकृष्ण विवेकानंद उच्च विद्यालय बगोदर में मेधावी छात्रों का सम्मान, जिला टॉपर्स को मिला पुरस्कार

डीजे न्यूज, बगोदर,गिरिडीह : रामकृष्ण विवेकानंद उच्च विद्यालय, बगोदर में मंगलवार को पुरस्कृत छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2025 की परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक श्री कमलदेव सिंह एवं प्रधानाध्यापक श्री विनय कुमार मालवा ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए प्रेरणादायी अनुभव सुनाए।

जिला टॉप-5 में स्थान बनाने वाले छात्र लव कुमार पंडित और विद्यालय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले कुश कुमार पंडित को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संस्थापक श्री कमलदेव सिंह द्वारा दोनों छात्रों को ₹1500 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई, वहीं प्रधानाध्यापक श्री विनय कुमार मालवा द्वारा ₹2500 प्रति छात्र की सम्मान राशि दी गई।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार, योगेंद्र कुमार, श्याम देव सोरेन, सुजीत कुमार, नमिता कुमारी, रामदेव राय सहित सभी विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिवार ने दोनों छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और अन्य छात्रों को भी उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top