समाज कल्याण पदाधिकारी ने टीबी के पाँच मरीजों को लिया गोद

Advertisements

समाज कल्याण पदाधिकारी ने टीबी के पाँच मरीजों को लिया गोद

डीजे न्यूज, गिरिडीह: समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप ने मंगलवार को एक सराहनीय मानवीय पहल करते हुए गिरिडीह सदर प्रखंड क्षेत्र के पाँच टीबी मरीजों को गोद लिया। उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचकर इन मरीजों को पोषाहार किट सौंपा और अगले छह महीनों तक नियमित पोषण आहार देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रेखा झा, एसटीएस गौतम कुमार, एलटी रमाकांत मिश्रा, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, एसटीएलएस और एनटीईपी के सुपरवाइजर सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही। विभाग की ओर से समाज कल्याण पदाधिकारी की इस संवेदनशील पहल का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया।

स्नेहा कश्यप ने इस मौके पर समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे आगे आकर टीबी मरीजों की सहायता करें और इस बीमारी के खिलाफ जंग को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर ही हम स्वस्थ और सशक्त समाज की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top