पूरे शिक्षा तंत्र की विश्वसनीयता पर सवाल है पेपर लीक : नरेश महतो

Advertisements

पूरे शिक्षा तंत्र की विश्वसनीयता पर सवाल है पेपर लीक : नरेश महतो

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड में जैक बोर्ड की 10वीं परीक्षा के हिंदी और विज्ञान विषय का पेपर लीक होने से शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना को लेकर जेएलकेएम (JLKM) के संस्थापक सदस्य नरेश कुमार महतो ने कड़ी नाराजगी जताई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

महतो ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “पेपर लीक जैसी घटनाएं झारखंड के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यह न केवल उनकी मेहनत पर पानी फेरता है, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़ा करता है।”

उन्होंने बताया कि परीक्षा से दो दिन पहले ही हिंदी और विज्ञान के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे, जिसे जैक बोर्ड की जांच में सही पाया गया। इसके बाद जैक ने पूरे झारखंड में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

 

नरेश कुमार महतो ने झारखंड के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “यह पहला मामला नहीं है। झारखंड में पहले भी कई परीक्षाओं में गड़बड़ियां हो चुकी हैं। अगर सरकार समय रहते इस पर सख्त कदम नहीं उठाती है, तो आने वाले दिनों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो सकती है।”

छात्र-छात्राओं में आक्रोश

 

पेपर लीक की घटना से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में भारी नाराजगी है। परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को अब दोबारा परीक्षा देने के लिए मानसिक और शारीरिक तनाव से गुजरना पड़ेगा।

अब देखना यह होगा कि सरकार इस पर कितनी सख्ती दिखाती है और दोषियों के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top