डीसी ने लिया संज्ञान तो देसी जुगाड़ के चापानल से मिली मुक्ति
डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : बिरनी प्रखंड के मंझलाडीह पंचायत के विशुनपुर गांव के लोगों को देसी जुगाड़ से चापानल चलाने से मुक्ति मिल गई है। मीडिया में विशुनपुर गांव मेंं देसी जुगाड़ से चापानल चलाने की विवशता की रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने इसे तुरंत संज्ञान में लिया। विभागीय अधिकारी को तुरंत वहां के खराब चापानल की मरम्मत करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त का निर्देश मिलते ही विभाग के अधिकारी व कर्मी विशुनपुर गांव पहुंचे। तुरंत चापानल की मरम्मत कराकर रिपोर्ट उपायुक्त को दिया।
विदित हो कि विशुनपुर गांव में चापानल लंबे समय से खराब पड़ा था। बार-बार बोलने के बावजूद पीएचइडी का इस पर ध्यान नहीं जा रहा था। नतीजा हुआ कि ग्रामीण देसी जुगाड़ से खराब पड़े चापानल से पानी निकालने को मजबूर थे। बेचारे और कर भी क्या कर सकते थे। उपायुक्त ने जब मामले को गंभीरतापूर्वक लिया और मामले से संबंधित अधिकारियों को तत्काल निष्पादन का निर्देश दिया,तो जो अधिकारी महीनों से सोय हुए थे, वह जाग गए।
मरम्मत का काम घंटों में पूरा हो गया। वहां के ग्रामीण उपायुक्त का तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं।