
संतुलित आहार और नियमित योग से रह सकते स्वस्थ : डॉ अनिल कुमार
एसएसबी ने तिसरी में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 141 ग्रामीणों की जांच
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 35वीं वाहिनी, गिरिडीह के “डी” समवाय, नारोतांड ने तिसरी प्रखंड के सुखम, देमेलिया और नयनपुर गांवों में बुधवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। इस शिविर में 141 ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
डॉ. अनिल कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें साफ-सफाई बनाए रखने, संतुलित आहार लेने और नियमित योग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता से कई बीमारियों को रोका जा सकता है।
शिविर में एसएसबी “डी” समवाय के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ और एसएसबी की सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने एसएसबी द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की।