
बलियापुर के सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, शिक्षण संस्थानों में मनाया गया योग दिवस
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद):
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थानों आदि स्थानों पर शिविर आयोजित कर योगाभ्यास किया गया। बलियापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में बलियापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष कुमार दास, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, बीपीओ विशाल कुमार, बीपीआरओ मोहम्मद आलम समेत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।
बलियापुर स्थित प्रर्जन्य बीएड कॉलेज में आयोजित शिविर में भाजपा नेत्री तारा देवी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, आशीष मुखर्जी, विश्वजीत मुखर्जी, कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं आदि ने योग शिक्षक निताई रजवार की अगुवाई में विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास किया। प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी की अगुवाई में सुरंगा में योग शिविर का आयोजन किया गया। आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया में प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सिंह, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास किया। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी योग दिवस पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया।