बगोदर के प्रवासी मजदूर की दुबई में सड़क हादसे में मौत
डीजे न्यूज,गिरिडीह : बगोदर के महुरी निवासी 50 वर्षीय यूसुफ अंसारी की सड़क दुर्घटना में दुबई में मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। यह घटना सोमवार शाम की है। युसुफ अंसारी अपने पीछे पत्नी जुबेदा खातून, पुत्र साजिद अंसारी(20),वारिस अंसारी(15),दानिश अंसारी (18) को छोड़ गया। परिजनों ने बताया कि यूसुफ अंसारी डेढ वर्ष पूर्व दुबई गया था।जहां कफील(मालिक)के दुकान में समान डिलीवरी का कार्य करता था। इस बीच समान डिलीवरी कर बाइक से लौट रहा था।तभी कार की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूरो के हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली व पंचायत समीति सदस्य प्रतिनिधि प्रवीन कुमार मृतक के घर पहुँचकर परिवार को ढांढस बंधाया। इधर सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों की मौत का यह इकलौता मामला नहीं है। आए दिन देश के दूसरे राज्यों समेत विदेशों में काम के दौरान बगोदर प्रखंड के प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले सामने आते रहे हैं। बता दें कि गिरिडीह जिले के बगोदर और इससे सटे हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के इलाकों में रहने वाले काफी युवा रोजी -रोटी के लिए विदेश समेत देश के दूसरे राज्यों महानगरों में पलायन करते हैं। वहां राेजगार कर भरण -पोषण करते हैं। इसी दौरान कई मजदूरों की मौत हो जाती है। इसलिए सरकार को इसपर पहल करने की जरूरत है ताकि पलायन रोका जा सके।