
सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मैच सुंदरपहाड़ी की टीम जीती
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : लिटिल चैम्प एवं सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का उद्घाटन शुक्रवार को उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मैरानवाटांड़ में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत महतो एवं शिक्षकों ने किया। उद्घाटन मैच अंडर-12 के बच्चों का फतेहपुर एवं सुंदरपहाड़ी विद्यालय के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच सुंदरपहाड़ी विद्यालय की टीम जीती। प्रतियोगिता में अंडर-12, अंडर-15 एवं अंडर -17 के बालक-बालिका वर्ग के आधार पर बांटे गए हैं जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालय स्तर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाना है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा और विजेता टीम और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन में मुख्य रूप से बीआरपी दिनेश भट्टाचार्य, शिक्षक राजीव कुमार, अजीत पंडित, हरदेव सिंह, आनंद कुमार, अरविंद कुमार वर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।