विजया जाधव के प्रयास से टुना सबर को मिला नया जीवन, सीएम ने दिया था निर्देश

0

डीजे न्यूज, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पहल पर आदिम जनजाति समुदाय के टुना सबर को नया जीवन मिल गया। वीभत्स रूप से जकड़ चुके चर्म रोग से अब उसे मुक्ति मिल जाएगी। चिकित्सकों ने आश्वस्त किया है जल्द टुना अपने पुराने स्वरूप में नजर आएंगे।

यह है मामला

पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के केन्दुआ प्रखंड स्थित दंपाबेडा गांव में निवास करने वाले एक बेहद गरीब व्यक्ति टुना सबर की बीमारी से संबंधित मामले की जानकारी मुख्यमंत्री और मंत्री चंपई सोरेन को प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री ने तत्काल उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव को टुना के बेहतर इलाज का निर्देश दिया। मंत्री चंपाई सोरेन भी उपायुक्त को लगातार इस संबंध में निर्देश देते रहे। मुख्यमंत्री का निर्देश और मामले की जानकारी मिलते ही उपायुक्त ने एम्बुलेंस भेज टुना सबर को जमशेदपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों की एक टीम टुना सबर का इलाज कर रही है।

शिविर का हुआ आयोजन, लाभान्वित हुए लोग

डुमरिया प्रखंड अंतर्गत केंदुआ पंचायत के दंपाबेड़ा में बीमार टुना सबर अन्य सबर परिवार के लिए वरदान साबित हुआ। उपायुक्त के निर्देश पर गांव में विशेष शिविर लगाकर सभी सबर परिवारों के स्वास्थ्य जांच की गई। सबर जनजाति के बारह परिवार दंपाबेड़ा में निवास करते हैं। सभी को डाकिया योजना के तहत माह जनवरी तक खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरी पालन के लिए सबर परिवार से आवेदन लिए गए हैं। जल्द सबर परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ दिया जायेगा।

दुर्गम स्थानों पर पहुंच रही सरकार

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बाद एवं पूर्व से ही वर्तमान सरकार राज्य के दुर्गम क्षेत्र में निवास करने वालों तक पहुंच रही है। विकास और योजनाओं से अछूते लोगों को कैम्प लगाकर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *