
साहित्यकार कमर तख्यान को मिला गोल्डन बुक अवार्ड
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कतरास के छाताबाद निवासी 73 वर्षीय लेखक कमर तख्यान को साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए गोल्डन बुक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उनके साहित्यिक जीवन की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नवंबर 2024 में उन्हें इस अवार्ड के लिए नोमिनेट किया गया था। 31 जनवरी को अंतिम रूप से विजेताओं के नामों की घोषणा की गयी और 15 फरवरी को पुणे के होटल रैडिसन ब्लू में एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार देने की घोषणा की ग ई थी। तबीयत खराब रहने के कारण कमर तख्यान पुरस्कार लेने पुणे नहीं जा पाए थे। बाद में डाक के माध्यम से उन्हें अवार्ड भेजा गया। उक्त समारोह में फिल्म कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भाग्यश्री और आशीष विद्यार्थी भी शामिल हुए थे।
==मथुरा पहुंचे साहित्यकार के आवास: साहित्यकार कमर तख्यान को अवार्ड मिलने की जानकारी पाकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो बुधवार को उनके छाताबाद स्थित आवास पहुंचे। विधायक ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर झामुमो नेता दयाल महतो, बसंत महतो, मनोज महतो, सुमित महतो, आनंद महतो, शकील अहमद, परवेज इकबाल, मो याशिक, इस्मिनिया रासेल, मो. इस्तेफान कमर, मो इकबाल, मो. बंटी, तारा खातुन, मो. नयाज अंसारी आदि मौजूद थे।