निर्भीक होकर करें व्यवसाय : राजकुमार
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : बुधवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक लोयाबाद जूली ग्राउंड में हुई। जिसमें व्यवसायियों को निर्भीक हो कर व्यवसाय करने, संगठन को मजबूत बनाने, यूजर्स चार्ज का विरोध करने, लोयाबाद चैंबर का कार्यालय बनाने तथा कोष को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। इससे पहले आशीर्वाद अपार्टमेंट और हाजरा क्लीनिक में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया । व्यवसायियों ने एक मत हो कर कहा कि जब से राज कुमार महतो चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष बने हैं तब से संगठन न सिर्फ काफी मजबूत हुआ है बल्कि वे लोग भी अब अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। बेखौफ हो कर दुकानदारी कर रहे हैं।मनव्वर अंसारी नामक दुकानदार ने सुझाव दिया कि मोड़ पर शुलभ शौचालय बना हुआ है उसे चालू कराया जाए। संरक्षक मो असलम मंसूरी ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स का अपना कार्यालय होना चाहिए।उन्होंने कहा कि आशीर्वाद अपार्टमेंट और हाजरा क्लिनिक में घटी आगलगी की घटना काफी दुखद है। इस घटना से धनबाद की जनता काफी मर्माहत है। अध्यक्षता करते हुए चैंबर के अध्यक्ष राज कुमार महतो ने कहा कि व्यवसायी निर्भीक हो कर व्यवसाय करें। किसी तरह की भी परेशानी होती है तो सीधा चैम्बरके पदाधिकारियों से संपर्क करें। एक साल के अंदर चैम्बर का अपना कार्यालय होगा। दुकानदारों को आकस्मिक सहयोग के लिए कोष बनाया जाएगा। दुकानदारों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक निगम द्वारा यूजर चार्ज वापस नहीं लिया जाता है तब आंदोलन जारी रहेगा।कहा कि जो व्यवसायियों का पैसा हड़पे हुए उइसे पैसा दिलाने का भी काम किया जाएगा। उन्होंने सरकार से आगलगी की घटना में मारे गए लोगों को उचित मुआवजा देने की मांग की। संचालन करते हुए सचिव सुनील पांडे ने कहा कि यहां पर बिजली की काफी समस्या है। कई व्यवसायियों की बिजली की समस्या का समाधान कराया गया है। कामर्स के पदाधिकारी व्यवसायियों की परेशानियों को दूर करने के लिए तत्पर रहते हैं। व्यवसायियों ने कामर्स के द्वारा बनाया गया भोजन का भी आनंद उठाया।
मौके पर केंदुआ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रंजीत मद्देशिया, सचिव राजेश मद्देशिया,, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र श्रीवास्तव,
छाताटांड बाजार चैंबर के अघ्यक्ष राजेश गुप्ता,
पुटकी के महेन्द्र वर्णवाल, इसराफिल अंसारी, केदार वर्णवाल, मनोज मुखिया, अरुण वर्णवाल, रविंद्र वर्णवाल, कमलेश्वर चौहान, मन्नु सिंह, अजय सतनालिका, भुवनेश्वर शर्मा, नुनु महतो, मो कलीम, शैलेस वर्णवाल, अली हुसैन, धनंजय शर्मा, सुजीत वर्णवाल, प्रदीप गुप्ता, गगन गुप्ता, बिंटू गुप्ता, सुबोध वर्णवाल, मो सलीम, विजय मोदी आदि मौजूद थे।