डुमरी-गिरिडीह पथ पर भीषण सड़क हादसा, छह की मौत

Advertisements

डुमरी-गिरिडीह पथ पर भीषण सड़क हादसा, छह की मौत

डीजे न्यूज, डुमरी,गिरिडीह : डुमरी-गिरिडीह पथ पर लटकट्टो पुलिस पिकेट के समीप मंगलवार देर रात हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब स्कार्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो बाइक सवार और स्कार्पियो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्टेशन से घर लौट रहे थे बाइक सवार

 

मृतकों में मधुबन थाना क्षेत्र के धावटांड निवासी हुसैनी मियां और छछन्दो पंचायत के लेडवा निवासी बब्लु मांझी शामिल हैं, जो अपनी बाइक से पारसनाथ स्टेशन से घर लौट रहे थे। रास्ते में लटकट्टो पिकेट के समीप स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्तियों के साथ-साथ स्कार्पियो में सवार चार लोगों की भी मौत हो गई।

 

पुलिस ने जब्त किए शव, स्कॉर्पियो सवारों की हो रही पहचान

 

हादसे की सूचना मिलते ही मधुबन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छह शवों को जब्त कर थाना ले गई। फिलहाल स्कार्पियो सवार चार लोगों की पहचान की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इलाके में शोक की लहर

 

इस भीषण दुर्घटना से इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top