लक्षित तरीका अपनाकर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को बनाएं प्रभावी: एडीएम

Advertisements

लक्षित तरीका अपनाकर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को बनाएं प्रभावी: एडीएम

डीजे न्यूज, धनबाद:

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला स्तरीर तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने लक्षित तरीका अपनाकर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने तंबाकू नियंत्रण कोषांग को सभी कॉलेज, सरकारी व निजी विद्यालयों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक अभियान चलाने, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, चौक चौराहे के आसपास स्थित तंबाकू दुकानों की सूची तैयार करने, प्रतिदिन अलग-अलग स्थान पर स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी करने का निर्देश दिया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों से फाइन वसूलने का भी निर्देश दिया।

एडीएम ने कहा कि प्रभावी तरीके से अभियान चलाने पर कई तरह की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। सदर अस्पताल स्थित तम्बाकू निषेध केंद्र में तंबाकू का सेवन करने वालों की काउंसलिंग भी करें।

वहीं बैठक में डीएसपी हेडक्वार्टर 2 धीरेन्द्र नारायण बंका ने कहा कि पुलिस द्वारा हर शाम सभी थाना क्षेत्रों में नशा करने और जमावड़ा लगाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। छापामारी के दौरान तंबाकू नियंत्रण कोषांग के साथ किसी भी थाना क्षेत्र में पुलिस मौजूद रहेगी।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, डॉ विकास राणा, डॉ मंजु दास, डॉ जिम्मी अभिषेक, जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top