कार और बाइक में टक्कर, तीन की मौत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह मधुपुर मुख्य मार्ग मे डाकबंगला के समीप देवघर जिले के बुढैय थाना क्षेत्र के पथलजोर के पास शुक्रवार की शाम कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में मौके पर ही तीन लोगो की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से धायल है।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लगभग ढाई घंटे तक घटनास्थल के पास सड़क को जाम किया। सुचना पाकर गिरिडीह जिले के बेंगाबाद सीओ के के मरांडी, थाना प्रभारी शशि सिंह और स्थानीय थाने की प्रशासन पहुंची। लोगों को समझा बुझाकर लगभग ढाई घंटे बाद जाम को हटाया गया।मौके पर जरूवाडीह मुखिया प्रतिनिधि बिपीन सिंह छोटू आदि के सहयोग से लोगों से चन्दा कर मृतक के परिजनों को 16 हजार का आर्थिक सहयोग किया गया ।बताया जाता है कि जरूवाडीह पंचायत के चोरकटा निवासी छोटी दास गुरूवार को यामाहा के एफ जेड बाइक से करों थाना क्षेत्र के एक रिश्तेदार छोटु दास के साथ देवघर जिले के कैराकुंडी गांव अपने एक रिश्तेदार के घर गये थे। शुक्रवार को छोटी दास कैराकुंडी के मंगरूदास और निशु दास को भी साथ लेकर एक ही बाइक से उक्त चार लोग चोरकट्टा वापस लौट रहे थे। इस बीच गिरिडीह से मधुपुर की ओर जा रहीं एक टाटा हैरियर कार से टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के साथ साथ कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है । इस घटना में चोरकट्टा निवासी छोटी दास और कैराकुंडी के मंगरूदास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से जख्मी निशु दास और छोटु दास को इलाज के लिए मधुपुर ले जाया गया। इस बीच निशु दास की मौत होने की बात बताई जा रही है । सडक जाम हटाने के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा।