
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
डीजे न्यूज, हाजीपुर: तकनीकी कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण: –
रद्द ट्रेनें –
==18 एवं 21 फरवरी तक नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस।
==19 फरवरी को बीकानेर से खुलने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस एवं 20 एवं 21 फरवरी को बीकानेर से खुलने वाली 12308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस।
==18 एवं 21 फरवरी तक कालका से खुलने वाली 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस ।
== 18, 20 एवं 21 फरवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस।
== 19 फरवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस।
==18 एवं 21 फरवरी तक नई दिल्ली से खुलने वाली 12368 नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस ।
== 19 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली 22466 आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस।
==19 एवं 21 फरवरी को अहमदाबाद से खुलने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस।
== 21 एवं 23 फरवरी को बरौनी से खुलने वाली 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस।
==18 फरवरी को ग्वालियर से खुलने वाली 12176 ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस।
==18 एवं 20 फरवरी को इंदौर से खुलने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस।
==20 फरवरी को आगरा कैंट से खुलने वाली 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस।
==परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें: –
मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
18 से 28 फरवरी तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस। 18 से 27 फरवरी तक जयनगर से खुलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस । 19 एवं 26 फरवरी को पुणे से खुलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस। 21 से 28 फरवरी को दरभंगा से खुलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस ।
==कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें – 18 से 21 फरवरी तक दिल्ली से खुलने वाली 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस। 18 से 21 फरवरी तक आनंद विहार से खुलने वाली 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस। 19 फरवरी को बीकानेर से खुलने वाली 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस।
==कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन – 19 एवं 26 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12330 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस ।
==डीडीयू-वाराणसी-जंघई-उन्नाव-कानपुर के रास्ते के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन – 18 एवं 25 फरवरी को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी सं. 12329 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस ।