
नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी विनाशकारी : रामनिवास यादव
गिरिडीह को नशामुक्त बनाने के लिए नशामुक्त वाहनों को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत आज समाहरणालय परिसर से हुई। उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार और उपविकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने संयुक्त रूप से तीन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन 10 जून से 26 जून तक जिले के विभिन्न प्रखंडों और गांवों में जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराएंगे।
इस मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि उसके परिवार और समाज के लिए भी विनाशकारी साबित होता है। ऐसे में जरूरत है कि हम सब मिलकर नशे के खिलाफ इस मुहिम का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि तीनों प्रचार वाहन तय रूट चार्ट के अनुसार गांव-गांव जाकर लोगों को नशा नहीं करने का संदेश देंगे और झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
अभियान के अंतर्गत ये गतिविधियां होंगी शामिल
नुक्कड़ नाटक
शपथ ग्रहण कार्यक्रम
विद्यालयों में क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता
बाजार हाटों में जन-जागरूकता अभियान
इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाएगा, ताकि वे अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में लगाएं और समाज के विकास में अपना योगदान दें।
जनभागीदारी को बताया जरूरी
उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। तभी हम अपने समाज को नशामुक्त और उन्नत बना सकते हैं।
उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हेल्पलाइन
राष्ट्रीय ड्रग-एडिक्शन हेल्पलाइन नंबर : 14446
लोग इस टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।