शांति समिति की बैठक में छाया रहा मांस, शराब व अपराधिक घटना का मुद्दा

0

लोयाबाद (धनबाद) :  होली और शब ए बारात के त्योहार को लेकर लोयाबाद थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में होली के दिन शराब की बिक्री, मांस की कीमत में बढोत्तरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं का मुद्दा छाया रहा।

होली व शब ए बारात के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था  बनाये रखने को ले शांति समिति की बैठक की गई। लोयाबाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि इस बार होली और शब ए बारात का त्योहार एक साथ पड रहा है। हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उस दिन पुलिस की कड़ी चौकसी रखी जाएगी। अश्लील गानो पर रोक लगाने की बात कही ।कहा कि शांति समिति के सदस्यों द्वारा जो सुझाव दिया गया है उसे गंभीरता पुर्वक अमल किया जाएगा। उन्होंने होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कहां कहां पुलिस का विशेष बल तैनात रहेगा इसकी भी जानकारी दी।यदि शरारती तत्व द्वारा किसी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व महामंत्री असलम मंसूरी ने कहा कि शब ए बारात और होली का त्योहार शुक्रवार के दिन पड़ रहा है। इसलिए उस दिन विशेष रूप से चौकसी बरती जाए। अध्यक्षता थाना प्रभारी ने की वहीं  संचालन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुनील पाण्डे ने किया। मौके पर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद महामंत्री मो असलम मंसूरी रवि चौबे अवधेश सिंह मनोज मुखिया गुलाम जिलानी संतोष महतो एसआई नीलेश कुमार, अमित मार्कि,दिवाकर वर्मा, मो शमी अंसारी,एएसआई भुनेश्वर उरांव, मनोज मिश्रा, प्रताप उरांव, मंगरा उरांव, मो आजाद अंसारी, रामेश्वर तुरी,राजेन्द्र प्रसाद, गणेश साव, प्रदीप गुप्ता, हकीम खान, केदार पासवान एस एस प्रसाद अब्दुल रउफ अंसारी आदि उपस्थित थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *