सड़क सुरक्षा के लिए धनबाद में निकाली गई जागरूकता रैली, यातायात नियमों का पालन करने की अपील
डीजे न्यूज, धनबाद : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज सुबह जिला परिवहन विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों व पुलिस जवानों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में सड़क सुरक्षा से जुड़े जागरुकता स्लोगन व तख्तियां लेकर कतारबद्ध तरीके से स्कूली बच्चे और पुलिस जवानों ने मिश्रित भवन से रणधीर वर्मा चौक तक रैली निकाली और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली में जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा तथा ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार समेत कई वरीय अधिकारी शामिल हुए।इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 13 जनवरी को भारी वाहनों के चालक एवं कंडक्टरों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेषकर उनके नेत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 14 जनवरी को सड़क सुरक्षा का उल्लंघन करने वालों को गुलाब फूल प्रदान कर उनकी गलती सुधारने का मौका दिया जाएगा। साथ ही सड़क के विपरीत दिशा पर चलने वाले चालक एवं वाहनों पर ओवर लोड करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा।
15 जनवरी को सड़क सुरक्षा दौड़, 16 को क्विज प्रतियोगिता तथा 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने तथा पीछे बैठे लोगों को भी हेलमेट पहनने के साथ-साथ पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के तेल नहीं देने के अलावा कई तरह का जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है। बावजूद इसके यदि लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।