कोविड से लड़ने के लिए धनबाद का स्वास्थ्य विभाग तैयार, मॉक ड्रिल कराकर तैयारियों का लिया जायजा
डीजे न्यूज, धनबाद : कॉविड 19 की बढ़ती आशंका के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने आज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच), रेलवे अस्पताल तथा गोविंदपुर स्थित हिलमैक अस्पताल में मॉक ड्रिल कराकर तैयारियों का जायजा लिया।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मॉक ड्रिल के माध्यम से कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता और परीक्षण क्षमता, रसद उपलब्धता, आवश्यक दवाओं, वेंटिलेटर और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर को तेजी से बढ़ता देखकर उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। कोरोना के इलाज को लेकर किए गए इंतजाम का आज मॉक ड्रिल किया। जिले के करीब करीब सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर कोरोना से बचाव का अभ्यास किया गया।
उन्होंने कहा कोविड-19 की चुनौतियों से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। जिले में 425 साधारण, 465 ऑक्सीजन सपोर्टेड, 137 आईसीयू तथा 47 वेंटिलेटर मरीजों के उपचार के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा आज अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया और सारे एक्यूमेंट की जांच की गई। एक डमी कोविड मरीज के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शुरू से लेकर उसको अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने और ट्रीटमेंट देने तक की सभी प्रक्रिया को पूरा किया गया।
मॉक ड्रिल के अवसर पर हर बेड और मेडिकल इक्विपमेंट की जांच की गई। साथ ही पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की भी जांच की गई। सभी व्यवस्थाएं सुचारु रुप से संचालित होने में सक्षम है।
मॉक ड्रिल के अवसर पर सभी चिकित्सक, पारामेडिकल कर्मी, आयुष चिकित्सक, फ्रंटलाइन वर्कर्स, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व अन्य लोग मौजूद थे।