फैक्ट्री बंद कराने की साजिश नाकाम, पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

Advertisements

फैक्ट्री बंद कराने की साजिश नाकाम, पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

डीजे न्यूज, धनबाद: फैक्ट्री संचालन में बाधा डालने और पाइप काटने की घटनाओं पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। गोविंदपुर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

 

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय वन) शंकर कामती ने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए फैक्ट्री बंद कराने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन पुलिस ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फैक्ट्री प्रबंधन को प्रशासन की ओर से पूरी सुरक्षा दी जाएगी, जिससे उद्योगों की कार्यप्रणाली बाधित न हो। प्रशासन की इस सख्ती से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है और जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top