आचार्य महानंद सूरीश्वर जी महाराज का मधुबन में हुआ मंगल प्रवेश

0

डीजेन्यूज डेस्क : जैन धर्मावलंबियों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में बुधवार को आचार्य महानंद सूरीश्वर जी महाराज आदि ठाणा 02 का मंगल प्रवेश हुआ। माहराज श्री की आगवानी को ले गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। स्वागत के लिए मधुबन मुख्य मार्ग में जगह-जगह रंगोलियां बनाई गयी थी। इसी क्रम में भक्तों ने नतमस्तक होकर आचार्य श्री से आर्शीवाद लिया।
बताया जाता है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आचर्य श्री का मधुबन प्रवेश हुआ। विहार के क्रम में आचार्य श्री ने हरलाडीह में रात्रि विश्राम किया था। बुधवार को तड़के उन्होंने मधुबन की ओर प्रस्थान किया तथा सुबह लगभग दस बजे मधुबन पहुंचे। आचार्य श्री की आगवानी के लिए न केवल बाहर से आये तीर्थयात्री बल्कि स्थानीय जैन समाज के सदस्य व जैन उच्च विघालय के विघार्थी भी जुटे थे। गाजे बाजे के साथ मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए आचार्य श्री जैन श्वेतांबर सोसायटी स्थित भोमिया जी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया उसके बाद श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ पहुंचे जहां प्रवेश की विधियां पूरी की गयी।
दोपहर में विद्यापीठ स्थित कमल मंदिर में आचार्य श्री के सान्निध्य में विशेष पूजन का आयोजन किया जायेगा। आचार्य श्री के साथ मुनि अभिषेक विजय जी महाराज विद्यापीठ में विराजमान है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *