यूपीएससी की पीटी निकालने वाले एससी-एसटी को परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार देगी एक लाख

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग, नई, दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु मुख्य परीक्षा/साक्षात्कार की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए वर्ष 2022 23 हेतु आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मुख्य परीक्षा/साक्षात्कार की तैयारी हेतु एकमुश्त रू० 1,00,000/- (एक लाख रूपये) मात्र राशि की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निमित्त वित्तीय वर्ष 2022-23 में सिविल सेवा परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति छात्र/ छात्राओं से आवेदन पत्र निम्न पात्रता के आधार पर आमंत्रित किये गए हैं।

 

आवेदन हेतु पात्रता

 

इस योजना अन्तर्गत झारखण्ड से इंटरमीडियट एवं स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति वर्ग के निवासी अभ्यर्थी पात्र होगें।

 

इस योजना अन्तर्गत ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी सभी स्त्रोतों से अधिकतम् पारिवारिक आय 2.50 लाख रू० (दो लाख पचास हजार रूपये) से अधिक न हो।

 

कोई भी अभ्यर्थी इस योजना का लाभ एक बार ही लेने के लिये पात्र होगा।

 

इस योजना अन्तर्गत केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा सिविल सेवा परीक्षाओं के लिये संचालित कोचिंग ( Coaching) का लाभ लेनेवाले अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे।

 

 

आवेदन देने की अंतिम तिथि : दिनांक 07.01.2023 समय- 6:00 बजे अपराह्न तक (निर्धारित समय / तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं होगा)

 

 

आवेदन पत्र का प्रपत्र : अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के सुपात्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र का विहित प्रपत्र Website : www.jharkhand.gov.in एवं www.jstodc.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

आवेदक द्वारा अपने आवेदन के साथ झारखण्ड के निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निर्गत सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं प्रारम्भिक सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण करने सम्बन्धी प्रमाण की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

 

आवेदक द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा निर्गत पत्र संख्या – 14 / विविध-15-22/ 2019 का 5752 दिनांक- 19.07.2019 के अनुसार एवं जाति प्रमाण पत्र- कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा निर्गत के अनुसार होना चाहिए संबंधित प्रमाण पत्र जिला स्थित अंचल के अंचलाधिकारी (co) अथवा उच्चतर स्तर द्वारा निर्गत ऑन लाइन प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।

 

 

आवेदक Online आवासीय, जाति एवं आय प्रमाण-पत्र ही संलग्न करेंगे अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जायेगा।

 

आवेदन जमा करने का स्थान : आवेदनकर्ता अपना आवेदन आदिवासी कल्याण आयुक्त का कार्यालय, कल्याण कॉम्प्लेक्स, द्वितीय तल, बलिहार रोड, मोराबादी, झारखण्ड रांची-834008 में निबंधित / स्पीड पोस्ट डाक द्वारा अथवा कार्यालय कार्य अवधि में सीधे जमा कर सकते हैं।

 

 

आवेदन के साथ जमा करने वाले कागजात

 

प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण करने सम्बन्धी प्रमाण

 

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निर्गत सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का प्रवेश पत्र

 

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निर्गत सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र

 

स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र

 

जाति प्रमाण-पत्र

 

आय प्रमाण-पत्र शैक्षणिक योग्यता

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *