सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से सभी किशोरियों को जोड़ें : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और सभी सभी बीडीओ, सभी सीडीपीओ को कार्यों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जिले के सभी योग्य बच्चियों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर की संख्या को बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदनों को प्राप्त करें तथा तय समय पर उन सभी आवेदनों का निष्पादन भी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा संख्या में किशोरियों को जोड़ते हुए लाभान्वित किया जाए। बैठक में उपायुक्त ने अब तक प्राप्त हुए आवेदनों एवं निष्पादित किए गए आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत कक्षा 8 से 12 तक के सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिला समाज कल्याण सहयोगियों को प्रखंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने की बात कही। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गांव-गांव में अभियान चलाकर योग्य छात्राओं का आवेदन प्राप्त करें, ताकि कोई भी अध्ययनरत होस्ट इस योजना के लाभ लेने से वंचित ना रह जाय।