अधिवक्ता के निधन पर न्यायालय में शोकसभा
डीजेन्यूज डेस्क : अधिवक्ता राजेश कुमार के निधन पर सोमवार को न्यायालय में शोकसभा हुई।प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कम उम्र में किसी भी व्यक्ति का जाना बेहद दुखद है।अधिवक्ता राजेश कुमार मात्र 51 साल के उम्र में अपने दो बच्चों, पत्नी और माँ को छोड़कर गए।उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के साथ शोक संतत परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया है।कहा ईश्वर उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे।इसके पूर्व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने राजेश कुमार के बारे में न्याय मंडल को जानकारी दी।कहा कि इस साल अब तक संघ अपने पांच सदस्यों को खोया है।गत साल कोरोना संक्रमण में सात सदस्यों की मौत हुई थी।कहा कि राजेश कुमार सेलटैक्स के अच्छे अधिवक्ता थे।उनके निधन से संघ के साथ व्यवसायी वर्ग को भी नुकसान हुआ है।अपने जन्मदिन के दूसरे दिन 2 मार्च को मात्र 51 साल के उम्र में उनका निधन इलाज के दौरान हैदराबाद में हुआ।उनके दोनो बच्चे अभी स्कूली शिक्षा ले रहे हैं।महासचिव चुन्नुकांत ने कहा स्व राजेश कुमार धनवार से मेट्रिक की पढ़ाई कर गिरिडीह आए।गिरिडीह कॉलेज से डिग्री लेने के बाद मगध यूनिवर्सिटी से विधि की पढ़ाई की थी।इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया।शोकसभा में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरबिंद कुमार पांडेय,सभी अपर जिला जज,सीजेएम मिथिलेश कुमार सिंह, एसीजेएम अशोक कुमार, डालसा सचिव संदीप कुमार बर्तम, रजिस्ट्रार सौरभ कुमार गौतम, सभी न्यायिक दंडाधिकारी, अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा, बिनय बक्सी,ज्योतिष कुमार,जयंत कुमार समेत कई मौजूद थे।