

























































अतिक्रमण हटाने को लेकर बलियापुर में दुकानदारों और सीओ के बीच गरमा-गरम बहस

बलियापुर बाजार में एलटी विद्युत लाइन पोल के बदले सिमटिंग पोल गाड़ने का कार्य शुरू
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर बाजार के सड़क किनारे एलटी विद्युत लाइन पोल के बदले मजबूत सिमटिंग पोल गाड़ने का कार्य लेजर पावर एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। शनिवार की सुबह पोल गाड़ने को लेकर बाजार के सिंदरी रोड पर कुछ व्यवसाई एवं दुकानदारों ने इसका विरोध किया।
सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने दिया अतिक्रमण स्थल पर पोल गाड़ने का निर्देश
इसकी सूचना पाकर बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह मौके पर बलियापुर बाजार पहुंचे। इस दौरान सीओ सिंह ने भविष्य में सड़क के चौड़ीकरण को देखते हुए अतिक्रमण स्थल पर पोल गाड़ने का निर्देश दिया।
दुकानदारों और सीओ के बीच गरमा-गरम बहस
इस दौरान कई दुकानदार एवं व्यवसाईयों से सीओ सिंह के साथ गरमा-गरम बहस भी हुई। सीओ सिंह ने दुकानदारों को सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखे गए सामग्रियों को अभिलंब हटाने का निर्देश भी दिया।
सीओने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण को देखते हुए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे अपने सामान हटा लें और सड़क को खाली करें।
कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश
लेजर पावर एजेंसी को कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। सीओ ने कहा कि कार्य को जल्द पूरा करने से लोगों को सुविधा होगी और सड़क का चौड़ीकरण भी हो सकेगा।



